अररिया: एस एस बी 52वीं वाहिनी द्वारा अयोजित दो दिवसीय अंतरवाहिनी वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क:  अररिया।  52वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल अररिया में चल रहे दो दिवसीय अंतरवाहिनी वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया गया। आयोजित प्रतियोगिता में कुल चार टीमों ने हिस्सा लिया। निर्णायक मुक़ाबला 18वीं वाहिनी राजनगर एवं 52वीं वाहिनी अररिया के बीच खेला गया । रोमांचक मुक़ाबले में 18वीं वाहिनी ने 3-0 (25-12, 25-22, 25-23) के अंतर से ख़िताबी मुक़ाबला अपने नाम किया ।

 

समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्री ब्रजेश सिकरवार कमांडिंग अधिकारी 52वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल अररिया द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक खेल को खेल-भावना से खेलना चाहिए। ऐसी प्रतियोगिताओं से आपसी प्रेम व खेलो के प्रति उत्साह बढ़ता हैं। .

- Sponsored Ads-

प्रतियोगिता मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सेक्टर लेवल में खेलने के लिए चयनित किया जाएगा। साथ ही श्री सिकरवार ने नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी तथा सभी खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने की सलाह दी। इसके अलावा मोटे अनाज के प्रयोगों से होने वाले लाभ के बारे में भी जानकारी दी ।

 

इस अवसर पर विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया तत्पश्चात विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई। इस दौरान श्री मुकेश कुमार (उप कमांडेंट), श्री जोशी सागर प्रदीप(उप कमांडेंट), श्री राजेंद्र सिंह(सहायक कमांडेंट), श्री सी० विवेक (सहायक कमांडेंट), संदीप आर्य (सहायक कमांडेंट), उप निरीक्षक तपन बोस, सहायक उप निरीक्षक दिनेश कुमार व अन्य जवान मौजूद रहे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article