सोनपुर में आपराधिक वारदात के घटनास्थल का एसएसपी ने किया गया निरीक्षण, अधिकारियों को दिया दिशा-निर्देश

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

सीसीटीवी फुटेज आधार पर सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है

छपरा ग्रामीण।
सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के गोविंद चौक के समीप अपराधियों ने एसबीआई एटीएम मशीन को चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसकी घटनास्थल की एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार सोनपुर थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थानान्तर्गत गोविंद चौक स्थित एसबीआई एटीएम में अज्ञात चोरों द्वारा गैस कटिंग के माध्यम से एटीएम को क्षतिग्रस्त कर चोरी करने की घटना को अंजाम दिया गया था। सूचना प्राप्त होते ही सोनपुर थाना पुलिस बल द्वारा त्वरित कार्रवाई प्रारंभ की गई।

- Sponsored Ads-

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर द्वारा तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। घटना के त्वरित उभेदन, पैसों की बरामदगी तथा भविष्य में इस प्रकार की घटना को रोकने सहित अन्य बिन्दुओं पर संबंधित पदाधिकारियों को समुचित दिशा-निर्देश दिया गया।

घटनास्थल की वैज्ञानिक एवं तकनीकी जांच के लिए फिंगरप्रिंट ब्यूरो तथा फोटो ब्यूरो की टीमों को बुलाया गया है। साथ ही डीआईयू टीम द्वारा भी गहन जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज, इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य एवं मानवीय स्रोतों के आधार पर सभी संभावित पहलुओं की जांच प्रगति पर है। सोनपुर थाना पुलिस टीम द्वारा अपराधियों की पहचान हेतु तकनीकी व भौतिक साक्ष्यों के आधार पर लगातार छापेमारी की जा रही है। सारण पुलिस आश्वस्त करती है कि इस अपराध में संलिप्त सभी दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी तथा उनके विरुद्ध विधि सम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment