अररिया: पुल निर्माण में मानक की हो रही अनदेखी,अधिकारी कार्यस्थल का नहीं लेते जायजा

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाईव अररिया डेस्क: अंकित सिंह की रिपोर्ट. / अररिया. जिले के भरगामा प्रखंड के सिमरबनी पंचायत के पोस्ट ऑफिस चौक से कुसमोल पंचायत में मिलने वाली रोड में शंकरपुर पंचायत के वार्ड एक स्थित लछहा नदी में पुल के निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती जा रही है.

 

स्थानीय ग्रामीण मनीष कुमार,रोशन कुमार,सुरेश कुमार आदि ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्माणधीन पुल के कार्य में उजला बालू,घटिया सीमेंट,मिट्टी लगी गिट्टी आदि का उपयोग किया जा रहा है. ग्रामीण महेन्द्र चौधरी ने बताया कि पुल निर्माण कार्य में मानक की भरपूर अनदेखी की जा रही है. प्राक्कलन के विपरीत छड़ का उपयोग किया जा रहा है. कार्यस्थल पर पुल निर्माण कार्य भगवान भरोसे चल रहा है. पुल निर्माण कार्य की गुणवत्ता को देखने कभी भी विभागीय अभियंता नही आते हैं.

- Sponsored Ads-

 

बताया जाता है कि इस पुल का निर्माण कार्य एसबी इंजीकोण प्राइवेट लिमिटेड के संवेदक सिंधु नाथ के द्वारा करीब आठ करोड़ की लागत से किया जा रहा है. लोगों ने बताया कि यहां पुल निर्माण कार्य से संबंधित किसी तरह का कोई बोर्ड भी नहीं लगाया गया है. बिना प्राकल्लन और बिना शिलापट्ट लगाए पुल का काम शुरू कर दिया गया है. इतना हीं नहीं इंजीनियर के अनुपस्थित में देर रात्रि को घटिया सामग्री से सिर्फ रात को पाइल्स की ढलाई की जा रही है.

 

जिसे देखने वाला कोई नहीं है. मामले में ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल फारबिसगंज के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर प्रवीण कुमार ने बताया कि जेई पुल निर्माण कार्य का जायजा लेते हैं. कार्यस्थल पर शिलापट्ट नहीं लगाया है,तो लगा दिया जायेगा. पुल निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण कराया जायेगा. अगर ऐसा नहीं हो रहा है,तो इसकी जांच की जायेगी.

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article