सारण: महिला दिवस पर स्टेट बैंक के अधिकारी स्वाति मिश्रा के घर जा कर किया सम्मानित

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक बाजार ब्रांच के शाखा प्रबंधक नितेश कुमार एवं टीएन तिवारी ने प्रसिद्ध लोक गायिका स्वती मिश्रा के घर जाकर उन्हें महिला दिवस के अवसर पर पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया वहीं भारतीय स्टेट बैंक बाजार ब्रांच के शाखा प्रबंधक नितेश कुमार ने महिला दिवस के अवसर पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह हमारे लिए काफी गर्व की बात है कि छपरा की बेटी ने पूरे राज्य के साथ साथ देश विदेश में भी नाम रौशन किया है इसलिए हम सभी इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है

स्वाति मिश्रा के गाए हुए गाना लोग गुनगुनाते हैं स्वती मिश्रा मूलतः छपरा जिले के माला गांव की रहने वाली है जिन्होंने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से गए हुए गानों के चलते पूरे देश में नाम रोशन किया है वही भारतीय स्टेट बैंक बाजार ब्रांच के उप प्रबंधक टी एन तिवारी ने कहा कि छोटे से गाँव से निकल कर राष्ट्रीय फलक पे अपनी पहचान बनाने वाली स्वाति मिश्रा अब कोई परिचय की मोहताज नही है इन्होंने अपने जिले राज्य का नाम रौशन किया है ये काफी हमसब के लिए गर्व की बात है वही उनके गानों को भारत सरकार के कई मंत्रियों सहित प्रधानमंत्री ने भी ट्वीट कर इन्हें बधाई दी थी

- Sponsored Ads-

वही इस आयोजन के अवसर पर जय प्रकाश विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी विश्वामित्र पांडेय, अभिषेक कुमार,विराज,सुयश कात्यायन सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article