सारण:तरैया में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा सम्पन्न

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

सारण/तरैया:प्रखण्ड के आदर्श मध्य विद्यालय तरैया में रविवार को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया।जिसमें पांचवां, सातवां,आठवां,नौवां,दसवां और बारहवीं कक्षा के 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। परीक्षा 100 अंक की थी।जिसमें गणित,विज्ञान,हिन्दी,सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी से 20-20 अंक प्रश्न पूछे गए गए थे।प्रश्नों का उत्तर ओएमआर शीट पर देना था।

 

छात्रा करिश्मा,निधि, किरण,सोनम,सोनाक्षी, खुश्बू, श्वेता,रीना,जिया,साक्षी,बबली,रौशनी,इशिका,प्रियंका, शाहनाज, छात्र सुजीत,अनिकेत,अभिषेक, विक्की,वीरू,पीयूष,आदित्य व अन्य ने परीक्षा के उपरान्त बताया कि परीक्षा देकर बहुत अच्छा लगा।परीक्षा हॉल में ऐसा महसूस हो रहा था कि हमलोग किसी बड़े प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल हुए है।केन्द्राधीक्षक नवल किशोर यादव ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गया।

- Sponsored Ads-

परीक्षा में सम्मिलित छात्र-छात्रा परीक्षा देने के बाद काफी उत्साहित थे।पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय ने कहा कि प्रतियोगिता परीक्षा से बच्चों का मानसिक और बौद्धिक विकास होता है।तथा हौसला बुलंद होता है।उक्त मौके पर परीक्षा के सचिव चंदन कुमार,समन्वयक अवधेश गुप्ता,धर्मेन्द्र कुमार, विजय पासवान,अभिनन्दन मुकेश व अन्य उपस्थित थे।

- Sponsored Ads-

Share This Article