सारण: मूर्ति विसर्जन के दौरान पथराव, पुलिस ने संभाली कमान

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

दो दिन के लिए इंटरनेट बंद करने का आदेश

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा. शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नई बाजार इलाके में शुक्रवार की सुबह विसर्जन जुलूस के दौरान असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. एसपी डॉ गौरव मंगला के मुताबिक प्रतिबंध के बावजूद विसर्जन जुलूस में डीजे पर आपत्तिजनक गाने बजाए गये और भड़काऊ नारे लगाए गए. मोहल्ले के लोगों ने इसका विरोध किया.

- Sponsored Ads-

 

इसी बीच दोनों ओर से असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया. खबर मिलते ही एसपी डॉ. गौरव मंगला, एडीएम मो मुमताज आलम, एसडीएम संजय कुमार राय के प्रतिनिधित्व में भारी पुलिस बल तैनात किया गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रित कर लिया. इस बीच प्रशासन ने शहर में शेष बचे अन्य जुलूसों का भी विसर्जन कराया.

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्रोसेसन आगे बढ़ाने को ले दो पक्षों में कहा सुनी हो गई इसके बाद कुछ उपद्रवियों ने पथराव शुरू कर दिया. एसपी डॉ मंगला ने कहा कि घटना का वीडियो फुटेज प्राप्त कर लिया गया है, जिसकी मदद से दोषियों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस बीच जिले में अफवाहें भी तेजी से फैल रही हैं. एसपी ने लोगों से किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है. प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर सदर अनुमंडल में दो दिनों तक इंटरनेट सेवाएं बंद करने का आदेश दिया है.

 

 

- Sponsored Ads-
Share This Article