पुष्कर में आवारा कुत्तों का बढ़ता आतंक , नगर परिषद की टीम हुई एक्शन में

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

**(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर:तीर्थनगरी पुष्कर में आवारा कुत्तों और की समस्या अब आमजन की रोजमर्रा की परेशानी बन चुकी है। मंदिरों, घाटों, गलियों और बाजारों में लोगों से खाने-पीने की चीजें छीनता है, वहीं आवारा कुत्तों के झुंड रात में राहगीरों के लिए खतरा बने रहते हैं।पिछले दो साल से निष्क्रिय पड़ी पकड़ने की टीम को अब नगर परिषद कमिश्नर जनार्दन शर्मा ने फिर से सक्रिय कर दिया है।

उच्च अधिकारियों से समन्वय कर कुत्तों और बंदरों को पकड़ने का अभियान शुरू कर दिया गया है।नगर परिषद की टीम ने शहर के विभिन्न वार्डों में अभियान चलाना शुरू कर दिया है।

- Sponsored Ads-

ब्रह्मा मंदिर मार्ग, जयपुर घाट, मुख्य बाजार और बस स्टैंड क्षेत्र में की पकड़ाई जारी है, वहीं आवारा कुत्तों को भी सुरक्षित तरीके से हटाया जा रहा है।

स्थानीय निवासियों ने नगर परिषद की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्रवाई देर से सही, पर बेहद जरूरी थी। अब उम्मीद है कि पुष्कर की गलियां पहले जैसी शांत और सुरक्षित नजर आएंगी।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment