:दिव्यांगो का है कहना,मतदान करेंगे भाई बहना:
:जन जन का यह नारा है,मतदान अधिकार हमारा है:
बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क: जिला संवाददाता रंजीत कुमार /मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर प्रखंड अंतर्गत कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय सतोखर में *समावेशी स्वीप सह घर-घर जागरूक अभियान- सह-सशक्त संवाद कार्यक्रम* का आयोजन जिला स्वीप एवं पीडब्ल्यूडी कोषांग के नेतृत्व में किया गया।
इस अवसर पर दिव्यांग मतदाताओं द्वारा *ट्राई साइकिल रैली* निकाली गई और घर घर जागरूक अभियान के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया तथा *पीडब्ल्यूडी आईकॉन श्री विनोद कुमार द्वारा मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित किया गया।* इस क्रम में दिव्यांग मतदाताओं को मतदान दिवस पर *पिक एंड ड्रॉप सर्विस,मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर एवं वॉलंटियर की सुविधा* हेतु *सक्षम ईसीआई* ऐप में आवेदन की प्रक्रिया के विषय में जानकारी देते हुए उनका ऑनलाइन आवेदन भी कराया गया।
मौके पर वरीय नोडल, स्वीप एवम पीडब्ल्यूडी कोषांग सह उप विकास आयुक्त श्री अवधेश कुमार, नोडल स्वीप एवम पीडब्ल्यूडी कोषांग श्रीमति निकिता, डीपीओ आईसीडीएस श्रीमति रश्मि,प्रखंड विकास पदाधिकारी,सिंहेश्वर,सहायक निदेशक बाल संरक्षण ईकाई श्रीमति विजेता रंजन,सहायक निदेशक , दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग सुश्री यशश्वी,एवम समाजिक सुरक्षा और बुनियाद केंद्र के कर्मीगण उपस्थित रहें।