भेल्दी में वाहन के धक्के से जख्मी छात्र की मौत
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: भेल्दी(एसएनबी)।छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर कटसा में कोचिंग से लौट रहे छात्र को एक अनियंत्रित कार ने रौंद दिया जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।पीएमसीएच में इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई।मृतक अभिषेक कुमार(13) भेल्दी थाने के कटसा गांव के हितलाल राय का पुत्र बताया जाता है।
मिली जानकारी के अनुसार भेल्दी थाने के कटसा गांव के हितलाल राय का पुत्र अभिषेक कुमार कटसा बाजार से कोचिंग कर अपने घर लौट रहा था वह जैसे ही कुछ दूर बढा कि भेल्दी की ओर से आ रही कार ने जोरदार ठोकर मार दी।घटना के बाद लोगों ने कार को जप्त कर छात्र अभिषेक को इलाज के लिए गड़खा सीएचसी लाए जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर दिया जहां इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई।छात्र का शव पीएमसीएच से उसके घर कटसा पहुंचते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
मां शैल कुमारी दहाड़ मारकर रोने लगी।देती मूर्छित होकर गिर पड़ी। वह जब भी होश में आती पुत्र के शव से लिपटकर रोने लगती।बहन काजल,रूबी,निकी,भाई मुन्ना गुड्डू का रो-रोकर बुरा हाल है।कटसा पंचायत के मुखिया गौतम कुमार साह ने मृतक के परिजनों को ढाढस बढाते हुए सांत्वना दिया।