सारण: एकेडमिक कैलेंडर दुरुस्त करने एवं विभिन्न परीक्षाओं को लेकर जेपीयू कुलपति से मिला एआईएसएफ सारण जिला परिषद के छात्र प्रतिनिधि

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: छपरा कार्यालय। शुक्रवार को आल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन सारण जिला इकाई संगठन के जिला सचिव अमित नयन के नेतृत्व में जेपीयू कुलपति प्रोफेसर परमेन्द्र कुमार बाजपेई से छात्रों के विभिन्न समस्याओं ग्रेजुएशन के परीक्षा फॉर्म की तिथि को विस्तारित करने, युजी एवं पीजी के पंजीयन से वंचित छात्रों के पंजियन कराने, एकेडमिक कैलेंडर लागू करने आदि तमाम छात्र समस्याओं को लेकर जेपीयू कुलपति प्रोफेसर प्रमेंद्र कुमार बाजपेई से मिला।

 

करीब डेढ़ घंटे बैठक के दौरान कुलपति महोदय ने सारी समस्याओं के निदान हेतु सकारात्मक रूप दिखाते हुए कुछ दिनों की मोहलत मांगी ताकि विभिन्न समस्याओं को शीघ्र निजात दिलाई जाए। एआईएसएफ जिला सचिव अमित नयन ने कुलपत महोदय से कहा कि युजी एवं पीजी के पंजीयन से वंचित छात्राओं को पंजीयन करने का एक अवसर प्रदान किया जाए।युजी फास्ट सेमेस्टर के परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि को विस्तारित करने की बात कही।
प्रतिनिधि मंडल में अमित नयन, रितेश कुमार यादव, पंकज, प्रिया, नेहा निशा संजय संतोष, राहुल,सोहन, अलका, रागिनी, रौनक, मोहन, रवि, रोशन, गुड़िया आदि छात्र शामिल थे।

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article