अररिया: इंटरमीडिएट परीक्षा में छात्र-छात्राओं ने लहराया सफलता का परचम

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाईव अररिया डेस्क:  वरीय संवाददाता अंकित सिंह। भरगामा। प्रखंड इलाके के महथावा प्लस टू श्री दरवारी राय उच्च विद्यालय,सिमरबनी प्लस टू उच्च विद्यालय,भरगामा प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने इंटरमीडिएट परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है। बता दें कि महथावा प्लस टू श्री दरवारी राय उच्च विद्यालय की छात्रा प्रिया कुमारी पिता रतन साह ने कला शंकाय में कुल 500 नम्बर में से 437 नम्बर यानि की 87.4% प्राप्त कर अपने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर सफलता का परचम लहराया है। प्रिया भारती पिता कौशल किशोर दास ने 431अंक प्राप्त किया है।

 

इसी तरह पोनिका कुमारी पिता रामकुमार दास को 424,सुहानी कुमारी पिता संभु दास को 402,कोमल कुमारी को 378,मरजीना खातुन को 378,सपना कुमारी को 375,रागिनी कुमारी को 357,खुशबू कुमारी को 340,अंजली कुमारी को 335,मो.आदिल को 330 अंक प्राप्त हुआ है। इस सफलता से गांव में खुशी का माहौल है। प्रिया कुमारी के पिता एक छोटे किसान है तो प्रिया भारती,पोनिका,सुहानी के पिता छोटे व्यवसायी हैं। इन छात्र-छात्रओं ने अपने सफलता का सारा श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया है।

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article