बिहार न्यूज़ लाइव भागलपुर डेस्क : एसबी संवाददाता अकबरनगर :नगर पंचायत अकबरनगर के शिव मंदिर चौक के समीप सक्सेस पॉइंट के तत्वावधान में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मंगलवार को बिहार बोर्ड पैटर्न पर आयोजित क्विज में करीब 125 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
जिसमें थाना क्षेत्र के हरियो पानी टँकी, श्रीरामपुर कोठी, हरिनगर, वसंतपुर, श्रीरामपुर, इंग्लिश चिचरौंन, रसदीपुर, खेरेहिया सहित विभिन्न इलाके से पहुंचे मैट्रिक के बच्चों ने शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा दी। आयोजक समिति ने बताया कि 10 फरवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया जाएगा। जिसमें सफल छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। परीक्षा के दौरान अमनदेव, दिलखुश, सौभाग्य, अमित कुमार रॉकी, सुमित, आंनद, नयन, उत्सव, अनुज आदि लोग मौजूद रहे।
फोटो : अकबरनगर में क्विज में भाग लेते छात्र छात्राएं