बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: मढ़ौरा ( एस एन बी) । मढौरा में स्कूली बच्चों के बीच अपने युवा इंजीनियर पुत्र की पुण्यतिथि पर एक पत्रकार ने पाठ्य सामग्री का वितरण कर बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया।
नगर पंचायत क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पकहां और अम्बेडकर पार्क स्थित एच एन राम लाईब्रेरी में अध्ययनरत छात्रों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण करते हुए स्थानीय पत्रकार मनोकामना सिंह ने अपने दिवंगत पुत्र की पांचवी पुण्यतिथि मनाया मनाया और पुत्र के खोन का दर्द भुलाया। विद्यालय के छात्रों के बीच कापी, कलम और पेंशिल का वितरण किया जबकि लाईब्रेरी में अध्ययनरत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे छात्रों के बीच लेखन सामग्री वितरित किया। इस अवसर पर स्थानीय पत्रकार भूपेश भीम, अवधेश वर्मा, संजीव कुमार, कामेश्वर सिंह सहित कई अन्य मौजूद रहे।
युवा इंजीनियर पुत्र को असमय गवा देना एक बड़ी पीड़ा है। एक पिता के लिए इस सदमें को भुलाना अत्यंत मुश्किल।
पुण्यतिथि पर पिता ने स्कूली बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री को बांट बच्चों को न सिर्फ प्रेरित किया और उनकी खुशी में अपनी पीड़ा को भूलने का प्रयास किया। नगर के प्राथमिक विद्यालय पकहां और अंबेडकर पार्क स्थित एचएन राम लाइब्रेरी में अध्यनरत सैकड़ो छात्रों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। स्थानीय पत्रकार मनोकामना सिंह ने अपने दिवंगत युवा पुत्र की पांचवी पुण्यतिथि स्कूली बच्चों के बीच मनाई। इस दौरान सभी बच्चों को मन लगाकर पढ़ने और अपनी पहचान बनाने के लिए प्रेरित किया। नगर के पकहां प्राथमिक विद्यालय में अध्यनरत सैकड़ो स्कूली बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री कॉपी,कलम और पेंसिल का वितरण किया। एचएन राम लाइब्रेरी में अध्यनरत एक दर्जन से अधिक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे छात्रों के बीच लेखन सामग्री को उपलब्ध कराया।
इसके पूर्व अपने शुभ चिंतकों के साथ पुत्र के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित श्रद्धा सुमन अर्पित किया। वहीं बता दे की पांच साल पूर्व 23 वर्षीय युवा इंजीनियर विवेक कुमार की असामयिक मृत्यु हो गई थी। ई. विवेक कुमार काफी मेधावी और होनहार छात्र था, घटना की सूचना से लोग स्तब्ध रह गए थे। मौके पर पत्रकार भूपेश भीम, अवधेश कुमार वर्मा, संजीव कुमार, कामेश्वर सिंह समेत कई अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।