बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर के निकटवर्ती तीर्थ गया कुंड जिसको सुधाबाय के नाम से जाना जाता है ।
वहाँ पर मंगलवार को चौथ मंगलवार का मेला भरेगा , जो आज भरेगा। यहाँ पर चौथ मंगलवार को सुधाबाय में मेला भरने का अलग ही महत्व है । बताया जाता है कि सतयुग में राजस्थान का यह ऐसा चमत्कारिक कुंड जहां स्नान करने से मिलती है भूत-प्रेत-अदृश्य आत्माओं से मुक्ति व साथ ही कुंड में उतरते ही आत्मा तड़पने लगती है ।
बुरी आत्मा स्नान करने के साथ ही जोर जोर से चीखता है साथ ही अपना नाम भी है बताती है ।तीर्थ पुरोहित मंत्र बोलते रहते हैं उसके बाद यह आत्मा उस पीडि़त के शरीर से बाहर निकल जाती है। यह तीर्थ पुष्कर से चार किलोमीटर दूर हाईवे पर है । इस तीर्थ में स्नान हेतु कई संत महात्माओं पुष्कर पहुँच चुके हैं । सैन भक्ति पीठ के पीठाधीश्वर सैनाचार्य स्वामी अचलानन्दाचार्य भी सोमवार को पुष्कर पहुँच चुके हैं ।