बिहार न्यूज़ लाइव /बिहारशरीफ (नालंदा) 27मई- प्रभारी जिलाधिकारी -सह- उप विकास आयुक्त वैभव श्रीवास्तव ने आज शनिवार को मध्य विद्यालयों के कक्षा छः एवं सात के पढ़ने में अपेक्षाकृत कमजोर बच्चों के लिए विशेष समर कैंप के आयोजन एवं सभी विद्यालयों के दिव्यांग बच्चों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत करने को लेकर शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ हरदेव भवन सभागार में समीक्षा किया।शैक्षणिक सत्र 2023-24 में मध्य विद्यालयों में कक्षा छ: एवं सात में अध्ययनरत वैसे छात्र-छात्राएं, जो बुनियादी पढ़ने एवं गणित में अपेक्षाकृत कमजोर हैं,
उनके लिए ‘प्रथम’ संस्था के सहयोग से समर कैंप का आयोजन गांव-टोला स्तर पर 1 जून से 30 जून की अवधि में किया जाएगा।समर कैंप के लिए कक्षा 6 एवं 7 के छात्र-छात्राओं का मूल्यांकन विशेष शैक्षणिक किट के माध्यम से किया गया है। जिला के सरकारी मध्य विद्यालयों के लगभग 15 हजार बच्चों को समर कैंप के लिए चिन्हित किया गया है। समर कैंप में इन बच्चों को शैक्षणिक सहयोग के लिए ‘प्रथम’ संस्था, टोला सेवक, तालीमी मरकज़, जीविका, नेहरू युवा केन्द्र, एनसीसी, डाइट आदि से लगभग 3 हजार वोलंटियर चिन्हित किये गए हैं।
इनके द्वारा संबंधित विद्यालय, गांव, टोले में चिन्हित बच्चों को शैक्षणिक सहयोग दिया जाएगा।विद्यालय में अध्ययनरत दिव्यांग छात्र-छात्राओं के दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के कार्य की प्रगति पर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त किया। शिक्षा विभाग द्वारा किए गए सर्वे के आधार पर 4646 दिव्यांग बच्चों को चिन्हित किया गया है। दिव्यांगता के सर्वे के लिए विकास मित्र एवं आंगनवाड़ी के माध्यम से भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। इसके लिए डीपीओ आईसीडीएस एवं जिला कल्याण पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। कतर�