सीवान के सुनील पाठक को इस वर्ष का कृष्णदेव उपाध्याय भोजपुरी साहित्य सम्मान,जिले में हर्ष का माहौल

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

सीवान। जिले के दरौंदा प्रखंड के बगौरा गांव निवासी व साहित्यकार डा.सुनील कुमार पाठक को भोजपुरी समीक्षा क्षेत्र में योगदान के लिए .कृष्णदेव उपाध्याय भोजपुरी साहित्य सम्मान-2025 प्रदान किये जाने की घोषणा हुई है। ‘छवि और छाप’, ‘पढ़त-लिखत ‘ एवं’ भोजपुरी कविता :रुचि आ रचाव’ आदि पुस्तकें श्री पाठक की प्रमुख समीक्षा पुस्तकें हैं।

जीवनोदय शिक्षा समिति ,गाजीपुर (उत्तर प्रदेश)द्वारा यह सम्मान 22-23 अगस्त 2025 को गाजीपुर में आयोजित होनेवाले समिति के वार्षिक समारोह में यह सम्मान प्रदान किये जाने की घोषणा समिति के अध्यक्ष एवं लोकसाहित्य के मर्मज्ञ प्रो.रामनारायण तिवारी ने की है।साहित्य ,संगीत एवं कला की विभिन्न विधाओं में समिति विद्वानों -कलाकारों को सम्मानित करती है।

- Sponsored Ads-

डा.पाठक को यह सम्मान दिये जाने की घोषणा का पर डा.ब्रजभूषण मिश्र, डा.प्रभाकर पाठक, जितेन्द्र कुमार,डा.जौहर शाफियावादी, डा. हरेराम पाठक, डा .संतोष पटेल, सूर्यदेव पाठक पराग, कृष्ण कुमार, मुकुन्द बिहारी,रंजन विकास, डा.राणा अवधूत, जनार्दन सिंह, मीनाधर द्विवेदी,प्रो.हरेन्द्र हिमकर, दिनेश राय ,डा.दिवाकर राय,डा.देवेन्द्र तिवारी , कौशल मोहब्बतपुरी, उदयनारायण सिंह सहित अन्य कई साहित्यकारों ने स्वागत किया है।

- Sponsored Ads-

Share This Article
Leave a Comment