सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू, शिल्पी राज और श्वेता म्हारा स्टारर गाना ‘हद कS के जो’ ने मचाया धमाल, रिलीज के साथ हुआ वायरल

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू, शिल्पी राज और श्वेता म्हारा के नए गाने ‘हद कS के जो’ ने रिलीज होते ही भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड में धमाल मचा दिया है। इस गाने ने कुछ ही घंटों में खूब व्यूज बटोर लिए हैं और तेजी से वायरल हो रहा है। गाना टाइम्स म्यूजिक भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। गाने में अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज की शानदार आवाज ने फैंस का दिल जीत लिया है, तो श्वेता म्हारा एक बार फिर से अपने दमदार परफॉर्मेंस के बदौलत दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब नज़र आ रही हैं। म्यूजिक वीडियो की बेहतरीन सिनेमेटोग्राफी और डांस मूव्स भी इसे खास बना रहे हैं।

गाना ‘हद कS के जो’ को लेकर सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू ने कहा, “यह गाना मेरे दिल के बेहद करीब है। हमने इसे पूरी मेहनत और दिल से तैयार किया है, और फैंस का प्यार और सपोर्ट देखकर बहुत खुशी हो रही है। शिल्पी राज और श्वेता म्हारा के साथ काम करना शानदार अनुभव रहा। हमारी पूरी टीम ने गाने को खास बनाने में बहुत मेहनत की है, और आप सभी का प्यार ही हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। उम्मीद है कि यह गाना आप सभी को खूब पसंद आएगा और आप इसी तरह हमारा समर्थन करते रहेंगे।” उन्होंने फैंस से आग्रह किया कि वे गाने को सुनें, एंजॉय करें और अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करें।

 

वहीं, श्वेता म्हारा ने कहा, “इस गाने का हिस्सा बनकर मुझे बेहद खुशी हो रही है। अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज के साथ काम करना एक शानदार अनुभव था। गाने की एनर्जी और म्यूजिक सभी को झूमने पर मजबूर कर देगा। मुझे खुशी है कि यह गाना इतने कम समय में वायरल हो गया है और लोगों से इतना प्यार मिल रहा है।” उन्होंने आगे कहा, “मैं सभी दर्शकों की आभारी हूं, जो हमें इतना प्यार और समर्थन दे रहे हैं। उम्मीद है कि आप सभी को यह गाना उतना ही पसंद आएगा, जितना हमें इसे बनाने में मजा आया।”

- Sponsored Ads-

 

बद्रीनाथ झा ने गाने की सफलता पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “मैं सभी दर्शकों और प्रशंसकों का दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने इस गाने को इतना प्यार दिया। इस गाने पर जो प्रतिक्रिया मिली है, वह उम्मीद से कहीं ज्यादा है, और इसके लिए मैं टीम और सभी कलाकारों का आभारी हूं।”

 

आपको बता दें कि इस गाने के गीतकार निर्मल योगेश, संगीतकार आर्या शर्मा और निर्देशक नितेश सिंह हैं। इस गाने के लिए विशेष धन्यवाद बद्री नाथ झा को दिया गया है, जबकि इसके पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं। डी ओ पी रियाज़ अली, कोरियोग्राफर विष्णु कुमार, एडिटर पी. शुभम् बाबू, डीआई रोहित सिंह और मेकअप ज्योति दास हैं। वहीं, भोजपुरी म्यूजिक के फैन्स इस गाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं और इसे भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री का नया हिट मान रहे हैं। अगर आपने अभी तक यह गाना नहीं सुना है, तो जरूर देखें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

- Sponsored Ads-

Share This Article