सुपर स्टार राकेश मिश्रा का छठ गीत “पहिला छठ” रिलीज के साथ हुआ वायरल

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव भोजपुरी डेस्क:  लोक आस्था के महापर्व छठ को महज कुछ दिन बाक़ी है, लेकिन उससे पहले ही छठ पूजा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। इसी बीच भोजपुरी के वायरल स्टार राकेश मिश्रा का गाना पहिला छठ रिलीज हो गया है, जो अब वायरल भी हो रहा है। राकेश मिश्रा का यह गाना उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है।

यह बेहद ही मधुर गीत है, जो छठ व्रतियों को खूब पसंद आने वाली है। इस छठ गीत में राकेश मिश्रा की सुरीली आवाज भक्ति के भाव को और भी पुख्ता करती नजर आ रही है। बिहार और यूपी में छठ पूजा को बड़े श्रद्धा भाव से मनाया जाता है, जिसमें भोजपुरी लोक संगीत की भी भूमिका अहम होती है। इसको देखते हुए राकेश मिश्रा ने अपना यह छठ गीत रिलीज कर दिया है, जो लोगों को बेहद भा रही है।

- Sponsored Ads-

Link: https://youtu.be/ksLnkmcBR_c?feature=shared

राकेश मिश्रा ने इस छठ गीत को लेकर कहा कि इसका थीम उन महिलाओं के लिए है जो पहली बार छठ का व्रत कर रही है। छठ का व्रत बेहद पवित्र और स्वच्छता के साथ मनाया जाता है। 36 घंटे निर्जला उपवास वाले इस व्रत को हमने गाने में पिरोकर दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया है। उम्मीद करता हूं यह सबों को बेहद पसंद आएगी। छठ पूजा हमारी संस्कृति की अनूठी पहचान है।  हर साल इसे हम लोग पूरी श्रद्धा और तन्मयता के साथ सेलिब्रेट करते हैं। इस बार भी सब का छठ अच्छा हो और भगवान भास्कर सबों की मनोकामना पूर्ण करें यही मेरी कामना है। साथ ही में शब्दों से आग्रह करूंगा कि आप मेरे इस गाने को खूब प्यार और आशीर्वाद दें। इस गाने को मैंने गया जरूर है लेकिन यह आप सबों का गाना है जो छठी माई को समर्पित है।

आपको बता दें कि पहिला छठ गाने को राकेश मिश्रा ने अपनी आवाज दी है, लेकिन इसके गीतकार पवन पांडेय है, जो भोजपुरी में कई सुपरहिट गाने लिख चुके हैं। इस गाने के संगीतकार रोशन सिंह है, जबकि पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं। निर्देशक आर्यन देव हैं। वही राकेश मिश्रा ने अपने फ्रेंड्स से इस गाने पर ढेर सारे रील्स बनाकर शेयर करने का आग्रह किया है।

- Sponsored Ads-

Share This Article