वाराणसी: सावन में सुष्मिता ने शिव को समर्पित किया श्री रूद्राष्टकम,त्वरित फलदायी शिव स्तुति को संस्कार चैनल ने किया है लांच

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

*सावन में सुष्मिता ने शिव को समर्पित किया श्री रूद्राष्टकम,त्वरित फलदायी शिव स्तुति को संस्कार चैनल ने किया है लांच*

बिहार न्यूज़ लाईव वाराणसी डेस्क: /नई दिल्ली| देवाधिदेव महादेव के प्रिय माह सावन में लोकप्रिय शास्त्रीय गायिका डा सुष्मिता झा ने त्वरित फलदायी श्री शिव रुद्राष्टकम स्तुति को अपनी आवाज देकर भारत के घर घर में पहुँचा दिया है|

- Sponsored Ads-

भक्ति संगीत का सर्वोत्कृष्ट तथा सर्वाधिक लोकप्रिय चैनल ‘संस्कार’ पर महान दार्शनिक कवि तुलसीदास द्वारा रचित श्री रुद्राष्टकम को उसके लोकप्रिय पारंपरिक धुन में गाया है, शास्त्रीय तथा मैथिली लोक गायिका डॉ सुष्मिता झा ने | इस कृति का फ़िल्मअंकन भी पूर्णतया भक्ति भाव से ओतप्रोत है| डा सुष्मिता द्वारा गाए गए इस रुद्राष्टकम को और कई भक्ति चैनल सब पर भी देश विदेश मे प्रसारित किया गया जिनमें प्रमुख नाम है आराधना टीवी, शुभ, टीवी , संस्कार टीवी, सत्संग टीवी इत्यादि |

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article