सारण: माँझी थाना क्षेत्र के नचाप गांव में एक नव विवाहिता की संदेहास्पद मौत

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क माँझी। बुधवार की रात माँझी थाना क्षेत्र के नचाप गांव में एक नव विवाहिता की संदेहास्पद मौत का मामला प्रकाश में आया है। गुरुवार की सुबह सूचना पाकर नचाप गाँव पहुँची माँझी थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है। मृतका एकमा थाना क्षेत्र के आमदाढी पँचायत के कर्णपुरा गाँव निवासी व पूर्व मुखिया ओम प्रकाश सिंह की पुत्री स्नेहा कुमारी उर्फ नेहा बताई जाती है।

 

परिजनों ने बताया कि बीते वर्ष 28 नवम्बर को उसकी शादी माँझी थाना क्षेत्र के नचाप गाँव निवासी उपेन्द्र सिंह के पुत्र व लहलादपुर डाकघर में कार्यरत रमण कुमार सिंह से धूमधाम से सम्पन्न हुई थी। शादी के बाद परिवार के लोग छपरा स्थित आवास पर चले गए। एक सप्ताह पूर्व ससुराल के परिजन मृतका के साथ नचाप लौटे थे। घटना की खबर पाकर दलबल के साथ नचाप पहुँचे माँझी के थानाध्यक्ष अमित कुमार ने पूछने पर बताया कि मृतका के गले पर रस्सी का निशान पाया गया है अतः यह घटना हत्या अथवा आत्महत्या का भी हो सकता है। पोस्टमार्टम के बाद मामला स्पस्ट हो जाएगा।

- Sponsored Ads-

 

पुलिस ने मायके वालों की शिकायत पर मृतका के पति रमण कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है तथा उससे पूछताछ की जा रही है। उधर घटना की खबर पाकर पहुँचे मायके वालों ने मृतक के दरवाजे पर जमकर हंगामा मचाया तथा ससुराल वालों पर दहेज में वैगनार कार नही मिलने की वजह से हत्या का आरोप लगाया। परिजनों ने बताया कि दहेज में कार नही मिलने की बात कहकर ससुराल वाले उसे अक्सर प्रताड़ित करते थे तथा पिछले चार दिनों से मृतका को परिजनों से फोन पर बातचीत करने से रोक दिया गया था।

 

थाना परिसर में लाये गए पत्नी के शव को देखकर हिरासत में मौजूद मृतका का पति फुट फुट कर रोने लगा तथा मामूली विवाद की वजह से अपनी पत्नी पर फांसी लगा लेने का आरोप लगाया। देर शाम को मृतका के पिता ओम प्रकाश सिंह ने माँझी थाने में प्राथमिकी दर्ज करा कर ससुराल पक्ष के पाँच लोगों को नामजद किया है। पुलिस शेष नामजद लोगों की गिरफ्तारी में जुट गई है।

 

 

- Sponsored Ads-
Share This Article