- Sponsored Ads-
मामले की तफ्तीश में जुटी जिला प्रशासन के आलाधिकारी,शव का करवाया जा रहा है पोस्टमार्टम:
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हीं हो पाएगा कोई खुलासा, आखिर कैदी की कैसे हुई मौत:
मधेपुरा:मधेपुरा मंडल कारा में एक कैदी की संदिग्ध मौत पर जेल के अंदर आक्रोशित कैदियों ने जमकर बबाल काटा है। दो गेट को भी क्षतिग्रस्त किया गया है । मामले की तफ्तीश में जिला प्रशासन मुस्तैदी से जुटी है। दरअसल मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत रूपौली पंचायत के कटैया गांव स्थित वार्ड संख्या 6 का रहने वाला कैदी गुणसागर शर्मा गांव के हीं सुशील कुमार हत्या कांड में लगभग पिछले एक साल से जेल में बंद था। वहीं परिजनों के मुताबिक देर रात जेल में कैदी की पिट पीट कर हत्या की गई है। मृतक कैदी के परिजनों ने जेल अधीक्षक पर हत्या का आरोप लगाया है।
हालांकि इस मामले को लेकर जेल अधीक्षक अपनी नाकामी को छुपाने हेतु कैमरे पर कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं। जिले के आलाधिकारी डीएम, एसपी भी इस मामले चुप्पी साधे हुए हैं। वहीं इस मामले को लेकर घंटो बाद सदर सीओ केशिका कुमारी ने बताया कि तत्काल कैदी की पोस्टमार्टम पुलिस प्रशासन के नेतृत्व में करवाया जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हीं कोई खुलासा हो पाएगा आखिर कैदी की बीमारी से हुई है मौत या फिर जेल में जेल अधीक्षक के द्वारा पिट पीट कर की गई है हत्या
- Sponsored Ads-