*आत्मनिर्भर भारत की दिशा सेवा में स्वदेशी संकल्प – चौधरी
**स्वदेशी संकल्प लेते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री ने दीपावली पर वोकल फ़ॉर लोकल को बढ़ावा ने का आह्वान
(हरिप्रसाद शर्मा) किशनगढ़/ अजमेर:केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री तथा अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने गुरुवार को देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि भारत माता की सेवा और सम्मान का सबसे बड़ा माध्यम स्वदेशी अपनाना है। उन्होंने स्वयं इस दिशा में एक ठोस कदम उठाते हुए “स्वदेशी संकल्प” लिया है, और जनता से भी आगामी दीपावली पर्व के मद्देनजर इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का आग्रह किया है।
उन्होंने कहा कि “मैं भारत माता की सेवा और सम्मान के लिए यह संकल्प लेता हूं कि अपने दैनिक जीवन में अधिकतम भारतीय उत्पादों का उपयोग करूंगा और आयातित वस्तुओं की जगह स्वदेशी विकल्प अपनाऊंगा। घर, गांव और समाज में भारतीय उत्पादों को प्राथमिकता दूंगा। गांव, किसान तथा कारीगरों का समर्थन करके स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा दूंगा। युवाओं और बच्चों को स्वदेशी अपनाने के लिए प्रेरित करूंगा। नई पीढ़ी तक इसका महत्व पहुंचाऊंगा। पारिवारिक और सामाजिक जीवन में भारतीय भाषाओं का प्रयोग करूंगा। पर्यावरण के प्रति सजग रहकर स्वदेशी और प्रकृति के अनुकूल उत्पादों का प्रयोग करूंगा।
देश के पर्यटन स्थलों को प्राथमिकता दूंगा।”चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने देश को आत्मनिर्भरता के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए अनेक ऐतिहासिक पहल की हैं। “वोकल फॉर लोकल”, “मेक इन इंडिया”, और “आत्मनिर्भर भारत” जैसे अभियानों ने भारत को आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक दृष्टि से सशक्त किया है।
भागीरथ चौधरी ने कहा कि जब हम स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करते हैं तो केवल एक वस्तु नहीं खरीदते, बल्कि एक किसान, एक मजदूर, एक कारीगर और एक छोटे उद्योग को सहारा देते हैं। उन्होंने कहा कि गांव, किसान और कारीगर भारत की आत्मा हैं, और इनका सशक्तिकरण ही वास्तविक राष्ट्र निर्माण है।