रंजीत कुमार/मधेपुरा : ऑल इंडिया तंजीम ए इंसाफ के राज्य व्यापी आह्वान पर शनिवार को देर शाम एन एच 107 मधेपुरा _मुरलीगंज मुख्य मार्ग, बुधमा चौक पर इंसाफ के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए पीएम मोदी का पुतला दहन किया l विरोध प्रदर्शन में भाकपा के कार्यकर्ता भी शामिल थे l मौके पर आंदोलनकारियों ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की l
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे तंजीम ए इंसाफ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद जहांगीर ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल पूरी तरह से गैर संवैधानिक है l मोO जहांगीर ने कहा कि यह बिल भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14 और 25 के विरुद्ध है, यह मजहबी मामले में हुकूमत का हस्तक्षेप है lउन्होंने कहा कि वक्फ की जमीन को अपने कॉर्पोरेट मित्रों को देने की साजिश है, उन्होंने कहा कि इस काला कानून को वापस ले मोदी सरकार l
भाकपा के राज्य परिषद सदस्य शैलेंद्र कुमार ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्वतंत्रता पर कुठाराघात है, इससे मुसलमानों के हक और हकूक का हनन होगा, दान में दी गई वक्फ की जमीन को हरपने की यह सुनियोजित साजिश हैl उन्होंने कहा किइस साजिश के खिलाफ प्रगतिशील एवं धर्मनिरपेक्ष ताकत को एकजुट होकर संघर्ष तेज करना होगा l
किसान सभा के जिला अध्यक्ष रमण कुमार ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार एवं देश में हो रहे अत्याचार से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए मुसलमानों को टारगेट करने एवं हिंदुओं की तुष्टिकरण की करवाई हैl उन्होंने कहा कि इस बिल के माध्यम से कब्रिस्तान की जमीन का भी कागजात मांगी जाएगी, इस परिस्थिति में अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा करना देश के प्रगतिशील तबका का जिम्मेवारी है l
ए आई एस एफ के जिला अध्यक्ष वसीमउद्दीन उर्फ नन्हें ने कहा कि देश में गंगा जमुनी तहजीब को टूटने नहीं दिया जाएगा ,केंद्र की मोदी सरकार इस बिल को वापस ले अन्यथा आंदोलन तेज होगा l विरोध प्रदर्शन में मोहम्मद हारुन ,मोहम्मद तैयब ,मनोज कुमार, गुलाम साहब ,मोहम्मद आलम, जुबेर, ताहिर आदि बड़ी संख्या में इंसाफ और भाकपा के कार्यकर्ता शामिल थे l