सारण: नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में तरैया ने विजेता कप पर जमाया कब्जा.

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा ।

तरैया प्रखंड के राजवाड़ा गांव स्थित खेल मैदान में आयोजित एमआर प्रीमियर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच चांदपुरा बनाम तरैया के बीच खेला गया।जिसका उद्घाटन पूर्वी जिला परिषद सदस्य हरिशंकर सिंह व समाजसेवी बच्चा बिहारी सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया।मैच में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चांदपुरा की टीम ने 18 ओवर में 51 रन बनाकर आल आउट हो गई। वही जबाबी पारी खेलते हुए तरैया की टीम ने 15 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 52 रन बनाकर विजेता कप पर कब्जा जमाया।फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज तरैया क्रिकेट टीम के गणेश कुमार को दिया गया।

- Sponsored Ads-

 

विजेता टीम को जिला परिषद सदस्य हरिशंकर सिंह व समाजसेवी बच्चा बिहारी सिन्हा ने संयुक्त रूप से कप और मैडल देकर सम्मानित किया। वही क्रिकेट टूर्नामेंट में एम्पायर कि भूमिका गुलाम गौस व सुबोध कुमार ने निभाया।कमेंट्री सीटू, सैफ व फैसल ने किया। उक्त मौके पर क्रिकेट टूर्नामेंट के संयोजक मासूम राजा,नासिर शेख सहित उरमान मलिक,शाहिद,महताब, छोटू,दानिस,फरहान,अमन, सादिक,जमशेद सहित सैकड़ों दर्शक उपस्थित थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article