बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: एकमा । बिहार मैट्रिक के परीक्षा की परिणाम जारी होते ही क्षेत्र में सफल छात्रों व छात्राओं की खुशी का माहौल हो गया । इंटर रिजल्ट घोषित होने के बाद रविवार के दिन मैट्रिक का परिणाम घोषित होते ही एक बार फिर से क्षेत्र में विद्यार्थियों ने अपना परचम लहराया है ।
जिसमें एकमा प्रखंड के धानाडिह गांव निवासी टैक्सी चालक राजेश कुमार सिंह व मां गृहणी सरोज देवी की पुत्री पलक कुमारी ने मैट्रिक कि परीक्षा में 486 अंक लाकर एकमा प्रखंड ही नहीं जिले का नाम रोशन किया है । वह आगे चलकर आईएएस बनने की इच्छा रखती है । अपनी पढ़ाई की सफलता अपने माता सरोज देवी एवं गुरु उमाशंकर चौबे को दिया है । इस सफलता पर मां सरोज देवी व बड़ी मां प्रमिला देवी ने अपनी पुत्री को मिठाई खिलाकर बधाई दिया।
पलक ने बताया कि जब मेरा बड़ा भाई विकास कुमार सिंह उर्फ छोटू ने वर्ष 2022 में मैट्रिक की परीक्षा में 88% अंक लाकर परचम लहराया था । तभी से मुझे उसी समय से लगन हो गई कि मुझे भी मैट्रिक की परीक्षा में टॉपर बनना है। जिसकी कड़ी मेहनत व लगन से आज मुझे पूरे बिहार में तीसरा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन करने का गौरव मुझे प्राप्त हुई है। जिससे एकमा ही नहीं पूरे जिले में खुशी का माहौल है ।
वही दूसरी तरफ माने गांव निवासी सरोज गिरी उर्फ मुन्ना बाबा के पुत्र अविनाश कुमार गिरि ने मैट्रिक के परीक्षा में 90% अंक लाकर पूरे प्रखंड का नाम रोशन किया है वही अविनाश के पिता पटना सचिवालय में डाटा एंट्री ऑपरेटर का काम करते हैं । तथा माता कांति देवी गांव में ही आंगनवाड़ी की सेविका के पद पर कार्यरत है।