सारण: बैठक में शिक्षक नियामवली पर हुई चर्चा…

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क:  छपरा कार्यालय। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई -सारण के सभागार में जिले के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों,
पुस्तकालयध्यक्षों की बृहद समीक्षात्मक बैठक “बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली -2023 ” के प्रारूप पर विचार विमर्श हेतु आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता विनोद कुमार एवं संचालन जिला सचिव विद्यासागर विद्यार्थी ने किया । बैठक में सर्वप्रथम, प्रकाश कुमार सिंह, संयुक्त सचिव ने बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली -2023 के प्रावधानों पर खुले रूप से चर्चा की।

 

कोषाध्यक्ष डॉ रजनीश कुमार एवं संयुक्त सचिव प्रकाश कुमार सिंह नेताद्वय ने से इस नियमावली के शिक्षक विरोधी नीतियों का विरोध करते हुए आवश्यक संशोधन करने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि शिक्षक को पहले नियोजित-नियमित और फिर विशिष्ट और अतिविशिष्ट में बांटकर सरकार समाज और शिक्षक दोनों को भ्रमित कर रही है इससे शिक्षा में सुधार की जगह प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. प्रांतीय संयुक्त सचिव डॉ दीनबंधु मांझी ने विशिष्ट की जगह केवल “सहायक शिक्षक” नाम रखने की बात कही साथ ही कहा कि शिक्षक सरकार के अंग हैं इन पर आत्मीयता से सरकार विचार करे।

- Sponsored Ads-

 

उपाध्यक्ष डॉ अनवारुल हक ने संपूर्ण नियमावली का ही विरोध किया। जिला कार्यकारिणी सदस्य मिथिलेश कुमार मांझी ने कहा कि अपर मुख्य सचिव के.के. पाठक के पहले से जो सुधार दिखाई दे रहा है अगर सरकार वादा खिलाफी करती है तो शिक्षा और शिक्षक दोनों अपनी महत्ता समाज में खो देंगे। प्रमंडलीय अध्यक्ष शंकर प्रसाद ने कहा कि महागठबंधन की सरकार थोड़ी सी सुझबुझ का और परिचय दे और शिक्षकों को बिना शर्त राज्यकर्मी का दर्जा दे । उक्त बैठक में संघ के पदाधिकारियों, शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्ययक्ष, तथा शारीरिक शिक्षकों ने बैठक में भाग लेकर सुझाव और आपत्ति दर्ज कराया।

 

उनके द्वारा मिली तमाम सुझाव एवं आपत्तियों को समेकित कर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ, जमाल रोड पटना तथा सरकार के शिक्षा विभाग को मेल से भेजने पर भी सहमति बनी। विनोद कुमार ने कहा कि सरकार बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के मांगों को सौहार्दपूर्ण ले और शिक्षकों के उचित मांगों को तत्काल पूर्ण करे।धन्यवाद ज्ञापन सदर अनुमंडल सचिव शिवाजी राय ने किया । इस बैठक में मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष भरत प्रसाद, कुमार अर्णज, अनिल कुमार मिश्रा, प्राचार्य सतीश कुमार, शिक्षक राजेश कुमार ,पंकज कुमार , सरोज कुमार ,संतोष कुमार यादव, रोहित कुमार झा , प्रखंड सचिव मंसूर आलम ने भाग लिया।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article