अंकित सिंह,भरगामा।
राज्य स्तरीय टीएलएम मेला टू में मध्य विद्यालय जयनगर के शिक्षक निर्मल कुमार सिंह को गणित विषय के श्रेष्ठ 10 टीएलएम में स्थान मिला। पैनल चर्चा बच्चों में अवधारणा विकास में टीएलएम का महत्व विषय पर आयोजित सत्र में एससीईआरटी के निदेशक रश्मि प्रभा के द्वारा निर्मल कुमार सिंह के टीएलएम को मानक टीएलएम बताते हुए चर्चा की गई।
एससीईआरटी में 8 अप्रैल से 9 अप्रैल तक आयोजित दो दिवसीय टीएलएम मेला 2 में राज्य भर से 315 प्रतिभागी अपने टीएलएम का प्रदर्शन हेतु उपस्थित हुए। जिसमें अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ,प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला कुमारी ने सभी टीएलएम का अवलोकन किया।
निर्मल कुमार सिंह के इस उपलब्धि पर मध्य विद्यालय जयनगर के प्रधानाध्यापक मुजाहिर आलम शिक्षक अशोकानंद पाठक मदन कुमार,रंजेश कुमार,बिंदु भारती सहित कई लोगों ने निर्मल कुमार सिंह को बधाई दी।
ज्ञात हो कि निर्मल कुमार सिंह विगत 8 मार्च को जिला स्तरीय टीएलएम मेला में भी विजयी रहे थे। शिक्षक निर्मल ने इस उपलब्धि का श्रेय अररिया जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार,सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश ठाकुर,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुषमा कुमारी सहित भरगामा के समस्त शिक्षकों को समर्पित किया।