अररिया: शिक्षकों ने आदेश की प्रति जला कर किया विरोध

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क:। जिले के भरगामा प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार को बड़ी संख्या में शिक्षकों ने शिक्षा विभाग के विभागीय आदेश संख्या 307 की प्रतियां जला कर विरोध जताया एवं परीक्षा में शामिल नहीं होने का दावा करते हुए के. के पाठक के इस आदेश का भी बहिष्कार किया।

 

विरोध कर रहे शिक्षकों में मुख्य रूप से ललित कुमार ललन,अरविंद कुमार पासवान,मंजेश कुमार यादव,सलाउद्दीन,आशुतोष झा,रोशन कुमार रंजन,मनोज कुमार,सुरेश कुमार,मिथिलेश झा,कविता कुमारी,चंदा कुमारी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और शिक्षिका का कहना था,कि के. के पाठक बिना कुछ सोचे समझे अनाप-सनाप आदेश निकालते रहते हैं।

- Sponsored Ads-

 

उनकी छोटी-छोटी भूल हम सभी शिक्षकों के लिए आफत बनकर खड़ी हो जाती है,इसलिए अब हम सभी शिक्षक के. के पाठक के अनाप-सनाप आदेश मानने को तैयार नहीं हैं,इसलिए उनके द्वारा निकाले गए इस आदेश के प्रति को हम सभी शिक्षकों द्वारा जलाकर विरोध जताया गया। इतना हीं नहीं उनका ये भी कहना था,कि अगर अतिशीघ्र आदेश वापस नहीं लिया गया तो हम सभी शिक्षक उग्र आंदोलन भी करेंगे।

 

- Sponsored Ads-

Share This Article