सारण:शिक्षकों द्वारा टीएलम मेला में अपनी हूनर का प्रदर्शन किया

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-


सारण/मकेर : मंगलवार को उच्च माध्यमिक विद्यालय तारा अमनौर के प्रांगन में टीएलम मेला का आयोजन किया गया था ।इस मेला में संकुलाधिन सभी विद्यालयो के शिक्षकों द्वारा टीचिंग मटेरियल का प्रदर्शन किया गया ।

इस मेले के माध्यम से शिक्षकों द्वारा तैयार की गई शिक्षण सामग्री से बच्चे लाभान्वित होंगे ।शिक्षक नेता घनश्याम चतुर्वेदी ने बताया कि इस मेले में शिक्षकों द्वारा प्रदर्शित की गई सामग्री को बच्चों ने सराहा है साथ ही शिक्षा विभाग शिक्षकों द्वारा की जा रही विधि को सराहा है । बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यालयो को चयनित किया गया है |

- Sponsored Ads-

जिसमे प्रथम वरीयता उत्क्रमित मध्य विद्यालय जगदीश को प्रथम स्थान पर चयनित किया गया है ,द्वितीय स्थान पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाघाकोल खलपुरा वही तृतिय स्थान पर मिडिल स्कूल तारा अमनौर हिंदी को चयनित किया गया है । कार्यक्रम के संचाल घनश्याम चतुर्वेदी , प्रधानाचार्य अजय कुमार शर्मा ,डीके मिश्रा एवम जितेंद्र चौबे द्वारा गहनता से जांच के उपरांत विद्यालयो का चयन किया गया ।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment