अजमेर: पुष्कर में गणेश चतुर्थी के साथ दस दिवसीय महोत्सव शुरू…

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

पुष्कर में गणेश चतुर्थी के साथ दस दिवसीय महोत्सव शुरू 
*भटबाय गणेश मंदिर पर भरा भव्य मेला
*जगह-जगह शुरू हुए दस दिवसीय गणपति महोत्सव

*गणपति महोत्सव को लेकर पुष्कर में उत्साह का माहौल
* स्थापित गनेश प्रतिमाओं का प्रतिदिन होंगे विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन

- Sponsored Ads-

बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर में मंदिरों की नगरी में मंगलवार को गणेश चतुर्थी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई । जगह जगह गनेश मंदिरों में भव्य सजावट की गई । सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई । प्रमुख मेले का आयोजन भटबाय गनेश मंदिर, बड़ा गणपति मंदिर, संतोषी माता मंदिर स्थित वट गनेश मे श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की तथा लड्डुओं का भोग लगाकर सुख शांति व ख़ुशहाली की कामना की ।

प्रमुख भटबाय गनेश मंदिर के मेले में काफी संख्या में मेलार्थी उमड़े। मेले की व्यवस्था को देखते हुए यातायात पुलिस ने मंदिर तक एक तरफ़ा यातायात कर दिया गया । जिसमें भारी वाहनों का प्रवेश बिलकुल ही बंद कर दिया गया था ।

भगवान गनेश के दर्शन करने के पश्चात मेले में बच्चों ने मनोरंजन के लिए लगे झूले, चकरी का आनन्द लिया ।मेलार्थियों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भी लुफ्त उठाया।इससे पूर्व सोमवार की रात्रि को गणेश देवालयों में विशेष सजावट के साथ जागरण हुआ।मंगलवार की सुबह कस्बे के विभिन्न मौहल्लों व कॉलोनियों में विधिवत रूप से गणेश प्रतिमाओं की स्थापना के साथ दस दिवसीय गणेश महोत्सव आरंभ हुआ है । इससे पूर्व स्थापित की जाने वाली प्रतिमाओं की शोभा यात्रा निकाली गई। यह स्थापित गनेश प्रतिमाओं को गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक विभिन्न कार्यक्रम विधिवत आयोजित किये जायेगें। अनंत चतुर्दशी को स्थापित प्रतिमाओं को गाजे बाजे के साथ विर्सजन किया जाएगा ।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article