अजमेर: पुष्कर के माधवनगर में चोरों का आतंक, क्षेत्रवासियों ने सुरक्षा को लेकर सौपा ज्ञापन

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

Bihar news live Ajmer desk:  पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) ै पुष्कर कीं पॉश इलाक़े में नगर पालिका की और से अजमेर रोड पर विकसित माधवनगर में विगत चार दिनों से लगातार चोरों का साया मंडरा रहा है । जानकारी मिली है कि एक घर मे तो लाखों की चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम भी दिया जा चुका है इसके बावजूद पुलिस की और से ना तो कोई प्रभावी कार्यवाही हुई और ना ही गश्त बढ़ाई गयी ।इससे क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त हो गया । मंगलवार को क्षेत्रवासियों ने पुष्कर सीआई के नाम ज्ञापन देकर क्षेत्र में बढ़ती चोरी की वारदातों को रोकने के लिये प्रभावी कार्यवाही और गश्त की मांग की ।भाजपा नेता ओमप्रकाश पाराशर ने बताया कि लगातार बढ़ती चोरी की वारदातों से क्षेत्रवासियों में डर औऱ आक्रोश है ।उन्होंने बताया कि कालोनी के दो तरफ राज्यमार्ग होने और पास में जंगली क्षेत्र होने से वारदात को अंजाम देकर फरार होना आसान है ।उन्होंने कहा कि कालोनी के चार गेट लगाए जाएं और दो गेट पर दो सुरक्षा गार्ड लगाने के लिये क्षेत्रवासी तैयार है।

 

पार्षद रविकांत पाराशर उर्फ़ रवि बाबा ने मांग की कि कालोनी में सुरक्षा के लिये प्रभावी कदम उठाये जाने चाहिये और गश्त बढ़ानी चाहिये । होम गार्ड के दो जवानों को यहाँ तैनात किया जाये ।उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासी डरे और सहमे है इसलिये जल्द से जल्द राहत देनी चाहिये ।ज्ञापन देने वालो में भाजपा नेता ओमप्रकाश पाराशर, पार्षद रविकांत पाराशर, धीरज जादम, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष संजय जोशी, पार्षद प्रतिनिधि संजय दगदी, कैलाश रैंबो, महावीर सिंह,जगदीश टेलर , हंसराज , मधुसूदन शर्मा, मनोहर जी,घनश्याम, विमल अग्रवाल, प्रशांत वर्मा, अभिषेक, इंद्र प्रकाश , अनिरुद्ध टेलर,सहित अनेक क्षेत्रवासी मौजूद रहे ।

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article