सारण: प्रधानमंत्री की मन की बात का 100वा एपिसोड होगा ऐतिहासिक: डॉ गुप्ता

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा । छपरा विधानसभा की बैठक मंगलवार को  स्थानीय स्नेही भवन छपरा में हुई, जिसकी अध्यक्षता छपरा नगर के अध्यक्षता राजेश फैशन ने किया सभा को संबोधित करते हुए छपरा विधायक डॉक्टर सीएन गुप्ता ने कहा प्रधानमंत्री के मन के बाद 100 वां एपिसोड ऐतिहासिक होगा छपरा विधानसभा के सभी भूतों पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है

 

सभी भूतों पर कर करता रेडियो टीवी अन्य माध्यमों से प्रधानमंत्री के मन की बात के कार्यक्रम को देखें एवं इस कार्यक्रम को सफल एवं ऐतिहासिक बनाने का काम करें नगर अध्यक्ष राजेश फैशन ने कहा कि अकेले छपरा नगर में प्रधानमंत्री की मन की बात 110 जगहों पर देखी जाएगी तथा 10 ऐसे मॉडल बूथ बनाए जाएंगे जो ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व होंगे यह कार्यकर्ताओं की एक बड़ी संख्या होगी

- Sponsored Ads-

 

आज के इस कार्यक्रम में जिला महामंत्री विवेक कुमार सिंह, जिला मंत्री राजेश सिंह, जिला मीडिया प्रभारी बलवंत सिंह, श्रीनिवास सिंह, रिविलगंज मंडल नगरअध्यक्ष, सत्येंद्र शर्मा, सदर अध्यक्ष संजय वारसी, छपरा सदर अध्यक्ष रिंकू सिंह, ममता मिश्रा, शिवमंगल गुप्ता, सनी प्रकाश चंदू, राकेश कुमार सिंह, गामा सिंह, छोटन महतो, रवि भूषण मिश्रा, शत्रुघ्न चौधरी, अनुरंजन कुमार पूर्व मंडल अध्यक्ष, शालू मिश्रा, अजय कुमार ,अंकुर दत्ता आशुतोष बाबा ,अरुण कुमार यादव ,अजय कुमार साह ,नानक राय,
राजेश फैशन,अध्यक छपरा नगर उपस्थित थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article