*(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर: धार्मिक नगरी पुष्कर गायत्री शक्तिपीठ पुष्कर राज का 45 वॉ पाट महोत्सव प्रथम दिवस को प्रातः 6:00 बजे से 24 घंटे का अखंड जाप रखा गया ।साय काल दीप महायज्ञ किया गया। अखंड जप परम पूज्य गुरुदेव ने 1980 में जिस कक्ष में पांच दिवस प्रवास किया उस साधना कक्ष में किया गया।
सायकाल 5:00 बजे गायत्री दीप महायज्ञ एवं गायत्री मंदिर, शिवालय ,प्रखर प्रज्ञा, सजल श्रद्धा स्थल, यज्ञशाला आदि में दीपदान किया गया। मंगलवार को प्रातः 5:00 बजे से गायत्री माता के पाट महोत्सव के विभिन्न मांगलिक कार्यक्रम संपन्न किए जाएंगे। युग निर्माण सम्मेलन 11:30 से प्रारंभ होगा ।
इस सम्मेलन में परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी ने 1959-69 में हिमालय के प्रवास के बाद वापस आकर युग निर्माण योजना के उद्देश्य , शतसूत्री कार्यक्रम तथा गीता के 18 अध्याय की तरह 18 सत्संकल्प को युग निर्माण घोषणा पत्र के रूप में जारी किया। जो नवयुग के संविधान के रूप में प्रचलित हुआ , उसका वाचन एवं विवेचन किया जाएगा।
