भागलपुर: वर दे मां वीणावादिनी के गीतों से सराबोर रहा माहौल, भक्तिभाव वं हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से की गयी पूजा आराधना

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव / भागलपुर अकबरनगर: मोहित विद्या,ज्ञान एवं संगीत की देवी मां सरस्वती की पूजा अकबरनगर, खेरैहिया,बसंतपुर, इंग्लिश चिचरौंन,हरियो,छीट मकंदपुर, भवनाथपुर आदि क्षेत्रों के साथ विभिन्न सरकारी व गैरसरकारी स्कूलों सहित निजी शैक्षिक संस्थानों,में भी बड़े ही भक्तिभाव एवं हर्षउल्लास के साथ धूमधाम से मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर आराधना की गयी।पूजनोत्सव को लेकर छात्रों ने चकाचक सजे पूजा पंडालों में मां सरस्वती की प्रतिमा को सजाकर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा किया। गुरूवार को अहले सुबह से ही ‘हंस पर सवार होके आजा सरस्वती मैया व जयति जय मां सरस्वती आदि भजनों से पूजा पंडालों के आसपास का वातावरण भक्तिमय बन गया है।

 

अकबरनगर तथा आसपास के क्षेत्रों में सैकड़ों जगहों पर मां सरस्वती की प्रतिमा को स्थापित किया गया है।जिसको लेकर पूजा पंडालों को आकर्षक रूप से सजाया गया है। दिनभर पूजा के लिये छात्रगण विभिन्न पूजा पंडालों में माँ की आराधना के लिये पहुंचते रहे। पूजा होने के बाद प्रसाद आदि का भी वितरण किया गया। वहीं शाम को मां सरस्वती की आरती की गयी। आयोजक समिति के कार्यकर्ताओं ने बताया कि शांतिपूर्ण एवं हर्षोल्लास के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा को स्थापित कर पूरे निष्ठा भाव से पूजा अर्चना किया गया।जिसको लेकर महीने भर से तैयारियां चल रही थी।वहीं दूसरी ओर सरस्वती पूजा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है।

- Sponsored Ads-

 

शांतिपूर्ण माहौल में पूजा संपन्न कराने के लिये प्रशासन पूरी तरह से सजग है। खासकर हुड़दंगियों के ऊपर पुलिस पैनी नजर रख रही है।उत्सव में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो।प्रतिमा के विसर्जन का दौर शुक्रवार से शुरू हो गया।

फ़ोटो:: न्यू स्टूडेंट क्लब श्रीरामपुर में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article