पुष्कर सरोवर की बड़ी पुलिया क्षतिग्रस्त हुई*

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

*पुष्कर सरोवर की बड़ी पुलिया क्षतिग्रस्त हुई*

 

*नगर परिषद ने बल्लिया लगाकर किया रास्ता अवरुद्ध

- Sponsored Ads-

 

पुष्कर/अजमेर(हरिप्रसाद शर्मा )तीर्थ गुरू पुष्कर राज में श्रद्धालुओं को परिक्रमा जाने वाली बड़ी पुलिया क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण मार्ग को स्थानीय नगर परिषद द्वारा अवरुद्ध कर दिया है ।

 

मिली जानकारी के अनुसार पवित्र सरोवर के पीछे की तरफ़ बनी बड़ी पुलिया क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण नगर परिषद ने सुरक्षा की दृष्टि से देखते हुए दोनों तरफ बल्लीया लगाकर रास्ता अवरुद्ध कर दिया । रेत के कट्टे व बल्लियों को दोनों तरफ़ से बांध दिया गया । जिससे समय रहते आवगमन अवरुद्ध किया गया है ।

अन्यथा आने जाने से दुर्घटना होने की संभावना थी ।बताया जाता है इस बार भारी बरसात के चलते तथा पुलिया के नीचे पानी भरा होने के कारण पुलिया में जगह-जगह दरारें पड़ गई ।

 

यह भी जानकारी मिली है कि कुछ दीवारें भी झुक गई ।इस संबंध में नगर परिषद ने तुरंत प्रभाव से कार्यवाही करते हुए दोनों तरफ से बल्लिया लगाकर रास्ता बंद कर वाहनों की आवाजाही बन्द कर दी। श्रद्धालु पवित्र पुष्कर सरोवर की परिक्रमा नहीं कर सकेंगे । छोटी पुलिया भी पानी भरा है ।

- Sponsored Ads-

Share This Article