बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: लहलादपुर: जनता बाजार थाना क्षेत्र के नाजीरगंज बाजार के नजदीक तीव्र गति से आ रहा एक बाइक सवार ने सब्जी बेंचने वाले एक ठेला में जोरदार टक्कर मारा, जिससे बाइक सवार स्वयं बाइक से गिर कर जख़्मी हो गया तथा ठेला वाले के पेट में गंभीर चोट लग गयी. स्थानीय लोगों ने दोनों जख्मियों को पीएचसी, लहलादपुर पहुंचाया.
जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी बाइक सवार को बेहतर इलाज के लिये चिकित्सक डॉo बी एन सिन्हा ने सदर अस्पताल, छपरा भेज दिया. जबकि चोट से पीड़ित इलाज के बाद अपने घर चला गया. घटना सोमवार की देर संध्या आठ बजे की बतायी जाती है.
घटना तब हुई जब धमसर गांव निवासी सुनिल साह अपने ठेला पर सब्जी बेंचकर घर वापस लौट रहा था कि सोनिया गांव निवासी रौशन कुमार ने तीव्र गति से बाइक चलाता हुआ आया और उसके ठेला में जोरदार टककर मार दिया. समाचार प्रेषण तक प्राथिमिकी दर्ज होने की सूचना नहीं थी.