फोटो 07 बोर्ड की बैठक के दौरान विधायक एवं अन्य
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा कार्यालय।कोपा नगर पंचायत में बोर्ड की बैठक संपन्न हुआ। नगर पंचायत चेयरमैन रोखसाना खातुन की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक हुई जिसमें मांझी विधानसभा के विधायक डॉ सत्येंद्र यादव भी मौजूद थे नगर पंचायत कोपा में स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए बोर्ड की बैठक हुई थी जिसमें कार्यपालक पदाधिकारी पूजा माला उप-चेयरमैन माधुरी सिंह और सभी 13 वार्ड पार्षद मौजूद थे।
बोर्ड की बैठक में माननीय विधायक ने बनकटा पुल होते हुए अशोक राय के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण के लिए बोर्ड से सहमति लिया जिसमें सभी बोर्ड के मेंबरों ने अपनी स्वीकृति दी चेयरमैन प्रतिनिधि बुस्तामी खान ने बताया की टोटल 8 नाली-गली और 3 तालाब का 2 करोड़ 54 लाख की लागत से टेंडर होने जा रहा है और पूरे नगर पंचायत कोपा में लगभग 1300 स्ट्रीट लाइट लगने जा रहा है और नगर पंचायत के लिए गाड़ी और जैविक खाद बनाने का मशीन भी खरीदा जा रहा है।
बुस्तामी खान ने कहा की जैसा कि मैं चुनाव में वादा किया था उससे खूबसूरत कोपा नगर पंचायत बनाऊंगा हर व्यक्ति को हर सम्भव मदद करता रहूंगा।और 5 साल में कोपा नगर पंचायत किसी शहर से कम नज़र नहीं आएगा। नगर पंचायत भवन पर उप-चेयरमैन प्रतिनिधि राहुल सिंह वार्ड पार्षद प्रतिनिधि किसन कुशवाहा, बुलबुल गुप्ता, जितेंद्र चौधरी और गांव के काफी लोग मौजूद रहें।