*कार लोहे के एंगल से टकरा कर हुईं चकनाचूर*
* बैलून खुलने से कार में सवाल लोगों की जान बची
(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर: धार्मिक नगरी पुष्कर में पुष्कर की परिक्रमा मार्ग को जोड़ने वाली गुरुद्वारा के पीछे बड़ी पुलिया पर रात्रि में तेज गति से जा रही कार लोहे के एंगल से टकरा गई । टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि कार चकनाचूर हो गई। ग़नीमत यह रही कि समय पर बैलून खुलने से कार में सवाल लोगों की जान बच सकी।प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कार रात्रि में तेज गति से बड़ी पुलिया की तरफ जा रही थी ।
बड़ी पुलिया पर भारी वाहनों की आवाजाही को रोकने के लिए पुलिया के बीच में प्रशासन ने एंगल लगा दिए ।चालक को लोहे के एंगल नजर नहीं आए ।जिसके चलते कार लोहे के एंगल से टकरा गई ।
लोहे के एंगल से टकराने से कार आगे से पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस में दुर्घटनाग्रस्त कार को लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई । लेकिन यह जाँच का विषय है ।