मुंगेर: छोटी मोटी राशि का रियायत देखते हुए मामले का करें निष्पादन : सचिव

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

– लोक अदालत का लक्ष्य टीमवर्क, जनता की भलाई

बिहार न्यूज़ लाइव मुंगेर डेस्क आगामी 13 जुलाई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर शनिवार को एडीआर भवन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता करते हुए सचिन मुक्तेश मनोहर ने विभिन्न विभाग से आए अधिकारियों को छोटी मोटी राशि की रियायत देखते हुए मामले का निष्पादन करने को कहा. बताया लचीलापन की नीति अपनाए. लोक अदालत का लक्ष्य टीम वर्क जनता की भलाई है.

- Sponsored Ads-

 

लोक अदालत की सफलता जनता को नि:शुल्क सुगम न्याय पहुंचाना है़. इस बार की लोक अदालत की तैयारी का जायजा पर सहायक विद्युत अभियंता राजस्व शौकत अली जौहर ने बताया कि बिजली विभाग के 150 मामले हैं जबकि श्रम परिवर्तन पदाधिकारी खुशबू कुमारी ने जानकारी दिया मामले का जल्द से जल्द निपटारा करेंगे.

 

विधिक माप विज्ञान पदाधिकारी अजीत कुमार ने बताया 50 नए केस एवं एक सौ पेंडिग मामले का निपटारा करने का प्रयास करेंगे वही, नगर निगम के नगर प्रबंधक अवध किशोर सिंह होल्डिंग टैक्स संबंधित एक मामला बताया. जिला नीलम शाखा से आए संजय कुमार ने बताया कि सर्टिफिकेट केस संबंधित 348 मामले हैं. प्राधिकार के सचिव ने कहा ज्यादा से ज्यादा मामले अपडेट रखें ताकि लोग अदालत के दिन सभी निष्पादित हो जाए.

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article