‘बेशर्म रंग’ गाने से सेंसर बोर्ड ने हटाया यह वाला सीन….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव बॉलीवुड डेस्क:  बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान इन दोनों काफी विवादों में चल रहे हैं जिसकी वजह है उनका आने वाला फिल्म पठान जिसे लेकर वह काफी ट्रॉल भी हुए हैं साथ में दीपिका पादुकोण भी अपनी ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चा में है कई दर्शकों सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर दीपिका पादुकोण से गुजारिश की है कि इस तरह से गाने ना बनाएं कुछ पैसों कमाने के चक्कर में देश के बच्चों पर क्या प्रभाव पड़ता है इसकी उन्हें क्या पता!

 

यही सब वजह है कि सेंसर बोर्ड में सख्त एक्शन लिया है और फिर बेशर्म रंग गाने से से दीपिका को गोल्डन बिकिनी में साइड पोज और क्लोज सीन्स को हटाने की बात कही है।

- Sponsored Ads-

 

इसके अलावा, गाने में ‘बहुत तंग किया’ लिरिक्स पर भी दीपिका के क्लोज सीन्स को हटाकर कुछ और लगाने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि, अब तक रिपोर्ट्स से ये साफ नहीं हुआ है कि फिल्म से दीपिका के ऑरेंज बिकिनी के सीन्स को हटाया जाएगा या नहीं। इस मामले में सीबीएफसी के अध्यक्ष प्रसून जोशी का कहना है कि पठान को सीबीएफसी की हर जांच से गुजारा गया है! 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article