गोपालगंज: केंद्र सरकार विकास की जगह कर रही है नफरत की राजनीति .

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

प्रमोद कुमार पटेल प्रदेश महासचिव

बिहार न्यूज़ लाइव गोपालगंज संवाददाता दीपक कुमार दुबे की रिपोर्ट /गोपालगंज बिहार जदयू के प्रदेश महासचिव पूर्व जिला पार्षद प्रमोद कुमार पटेल ने सोमवार को कहा कि भाजपा समाज में संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ कर एवं देश में धार्मिक उन्माद फैलाकर राजनीति कर रही है । राज्य और देश के किसी भी हिस्से में संप्रदायिक सौहार्द की घटना होती है तो उसके तार भाजपा या उसके समर्थक दलों से जरूर जुड़ जाते हैं, इसका खामियाजा राज्य और देश के निर्दोष लोगों को भोगना पड़ता है।

- Sponsored Ads-

 

जदयू नेता श्री पटेल ने कहा कि भाजपा नेताओं को सोचना चाहिए कि जो हिंदू धर्म देश के समाजिक सद्भाव,प्रेम और भाईचारे की ताने-बाने की रक्षा करना सिखाता है उसके नाम पर समाज में अशांति फैलाना कैसे उचित हो सकता है ? लोग जान चुके हैं कि गुजरात, मध्य प्रदेश ,और यूपी जैसे अन्य राज्यों में भाजपा ने हिंदू मुस्लिम को लड़वाकर ही अपना उल्लू सीधा किया है , समाज में धर्म के नाम पर फूट डालो और राज करो का उनका एजेंडा अब और नहीं चलने वाला है अंग्रेज चले गए लेकिन अंग्रेज की जो फूट डालो राज करो नीति थी वह भाजपा अपनाकर राज्य और देश को सांप्रदायिकता के आधार पर बांटकर राज करना चाहती है

 

इसलिए बेहतर होगा कि दंगों की राजनीति को छोड़कर वह विकास की राजनीति करें रोजगार की राजनीति करें। आज देश में बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है। जिससे जनता की नाराजगी को देखते हुए इन्हें अब 2024 लोकसभा चुनाव की चिंता सताने लगी है उन्हें पता चल चुका है कि आगामी लोकसभा चुनाव में उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ेगा क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जो देश की जनता के साथ वादा किए उसमें से एक भी वादा आज तक पूरा नहीं हुआ ।जिससे जनता में भाजपा नित्य केंद्र सरकार के प्रति आक्रोश बढ़ा हुआ है। इसलिए धर्म के नाम पर लोगों को लड़वाकर वोटों की फसल काटने का प्रयास भाजपा के नेता कर रहे हैं इस बात की पूरी संभावना है कि आगे भी वह देश की गंगा जमुनी तहजीब को बिगाड़ने की हर संभव चेष्टा करेंगे भाजपा को सोचना चाहिए कि लोगों को आपस में लड़ वाकर वह कैसा राष्ट्रवाद स्थापित कर रही है।

 

भाजपा नीत केंद्र सरकार द्वारा देश में बेरोजगारी महंगाई भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया गया है। अब देश की जनता भाजपा के खिलाफ केंद्र में विपक्षी एकता को समर्थन देकर नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाने को चर्चा कर रही है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article