समस्तीपुर: चर्चित समाजसेवी सह भाकपा (माले) दिगंवत नेता शहीद कॉमरेड बासो पासवान का शोक सभा श्रद्धांजलि कार्यक्रम को संकल्प सभा के रूप में बनाई गई।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 बिहार न्यूज़ लाईव अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/ डेस्क:  वारिसनगर भाकपा (माले) ने ग्राम पंचायत बसंतपुर रमणी पंचायत भवन परिषर में भाकपा (माले) पंचायत सचिव रामसेवक साह की अध्यक्षता में शहीद कॉमरेड बासो पासवान का शोक सभा श्रद्धांजलि कार्यक्रम को संकल्प सभा के रुप में कार्यक्रम उमेश सहनी के संचालन में की गयी।इस संकल्प सभा में भाकपा (माले) जिला स्थाई कमिटी सदस्य व खेग्रामस जिला सचिव जीवछ पासवान,भाकपा (माले) जिला कमिटी सदस्य व प्रखंड सचिव रामचंद्र पासवान खेग्रामस जिला अध्यक्ष उपेन्द्र राय उमेश महतो अविनाश साह अनिल महतो,मंगल साह भगत जी,तेतर सहनी,सीताराम सहनी,अरुण राम,दामोदर साह,रामचन्द्र राम,जीवू राम,विश्वनाथ राम,राजकिसोर सहनी,रामपरी देवी,पानो देवी,सुशीला देवी,जानकी देवी,चंद्रकला देवी,मंजू देवी,विमल देवी,आदि कार्यकर्ताओं ने शामिल होकर शहीद कॉमरेड बासो पासवान को लाल सलाम,शहीद कॉ.बासो पासवान अमर रहे,शहीद कॉमरेड बासो पासवान के अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएगे,भाकपा माले जिंदावाद आदि गगन भेदी नारों के साथ शहीद कॉमरेड बासो पासवान मृत आत्मा को शांति के लिए दो मीनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गयी।और उनके चित्र पर फुल माला चढा़कर पुष्पांजलि की गयी।वही जीवछ पसवान ने कहा बसंतपुर रमणी पंचायत व वारिसनगर के क्रांतिकारी कम्युनिस्ट पार्टी चर्चित नेता के रुप में दिवंगत कॉमरेड बासो पासवान पार्टी के वफादार साथी के रुप चिंह्रित थे।और पार्टी के जिला व राज्य के आंदोलन में जन गोलबंदी कर भाग लिया करते थे।और पंचायत के शोशित पिडि़त दबे कूचलों के मूसिवतों में खडा़ रहने वाले साथी आज हमलोगों के बीच नही रहे और भाकपा (माले) पार्टी को पंचायत व प्रखंड में अपूर्णीय क्षति हुई है।

 

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article