ट्रक चालक की हालत गंभीर, पटना पीएमसीएच रेफर।
फ़ोटो: एम्बुलेंस में घायल ड्राइवर
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: मशरक।
मशरक थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के पास एन एच 227 ए राम जानकी पथ पर शुक्रवार को सुबह 4 बजे के करीब कार सवार अपराधियो ने ट्रक से डीजल चोरी करने के दौरान शोरगुल करने पर ट्रक चालक को गोली मार दी। और घटना को अंजाम देकर ग्रामीणो के इक्कठा होने से पहले मौके से फरार हो गए।
गोली चलने की आवाज सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की सूचना पर इमरजेंसी 112 की टीम घटनास्थल पहुंची और चालक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती करायी। जहां से उसे सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। घायल चालक यूपी के कुशीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहीबाग निवासी गुरूचरण यादव का 30 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार बताया जा रहा है। घटनास्थल के पास का एक दुकानदार ने बताया कि लकड़ी लोड ट्रक का चालक दुकान के बगल में ही ट्रक खड़ा कर सो गया था। और दुकानदार भी दुकान बंद कर बाहर मचान पर ही सो गया। शुक्रवार की सुबह अचानक तेज आवाज हुई और उनका कुता भूकने लगा,जब वे बाहर निकले तो देखा कि ट्रक चालक तड़प रहा है। उसने पुलिस को फोन किया तो इमरजेंसी 112 टीम ने इलाज के लिए ले गयी। वहीं घटनास्थल पर गोली का खोखा बरामद हुआ है।
चिकित्सक डॉ अनंत नारायण कश्यप ने बताया कि घायल के सीने में गोली लगीं हैं। वहीं घायल को सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल से भी घायल ट्रक चालक को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। ट्रक चालक ने बताया कि कुछ आहट हुई तो देखा कि टंकी में से डीजल चोरी की जा रही है यह देख शोर मचाया तो अपराधियों ने गोली मार दी और फायर करते हुए फरार हो गए। चिकित्सक के मुताबिक गोली चालक के पेट में फसी हैं। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।घटना को लेकर आसपास के लोग सहमे हुए है