बक्सर: पंडाल मे सो रहे युवक को अपराधियो ने मारी गोली मुहल्ला हुआ अशांत

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव /बक्सर : नगर थाना क्षेत्र का शांति नगर बीती रात अशांत हो गया. यहां सरस्वती पूजा के उपरांत प्रतिमा विसर्जन कर लौटे एक युवक को पूजा पंडाल में गोली मार दी गई. घटना बीती रात तकरीबन 12:30 बजे की है. गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना परिजनों को मिली तो आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने वहां जब उसकी मौत की पुष्टि कर दी तो परिजनों के बीच कोहराम मच गया.

 

उधर घटना की सूचना मिलते ही अंचल पुलिस निरीक्षक मुकेश कुमार व नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार के नेतृत्व में नगर थाने की पुलिस व टाइगर मोबाइल पुलिस टीम के जवान शांति नगर पहुंच गए और मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी थानाध्यक्ष ने बताया फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पा रहा है. लेकिन पुलिस के हाथ जो सुराग लगे हैं उनके आधार पर जल्द ही हत्या मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.

- Sponsored Ads-

 

 घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय निवासी अक्षय लाल पासवान के 21 वर्षीय पुत्र राकेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर शांति नगर इलाके में मां सरस्वती की प्रतिमा की स्थापना की थी पूजन के उपरांत शनिवार को प्रतिमा विसर्जन भी किया गया वहां से लौटने के पश्चात राकेश तथा उनके अन्य साथी पंडाल में ही सो गए. इसी बीच अज्ञात हमलावरों ने राकेश पर गोलियां चला दी जिससे कि राकेश की मौत हो गई. राकेश को नजदीक से सीने में गोली मारी गई थी इसलिए उसका बचना मुश्किल लग रहा था. फिर भी उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन अंततः उसे बचाया नहीं जा सका.

 

इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है राकेश अपने घर का कमाऊ सदस्य था. भूंजा-आदि बेचकर परिवार का आर्थिक सहारा बना था. उसकी मौत के बाद परिवार के समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article