प्रदीप सिंह कृत फिल्म ‘आँगन की लक्ष्मी’ का भक्तिमय ट्रेलर हुआ आउट, लंबे समय बाद रिंकू घोष की पर्दे पर वापसी

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव भोजपुरी डेस्क: आस्था और विश्वास पर आधारित प्रदीप सिंह कृत भोजपुरी फिल्म ‘आँगन की लक्ष्मी’ का ट्रेलर आउट कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर भक्ति मय है। इस फिल्म की कहानी एक पारिवारिक पटकथा में पिरोई हुई  नजर आ रही है। भोजपुरी सिनेमा में अपनी जबरदस्त अभिनय से लोगों के दिलों में राज करने वाली रिंकू घोष का बड़े पर्दे पर इस फिल्म से वापसी हो रही है। रिंकू घोष इस फिल्म में लक्ष्मी माता के किरदार में नजर आ रही हैं। वही लीड रोल में संचिता बनर्जी हैं जो मां लक्ष्मी यानी रिंकू घोष की अनन्य भक्त हैं।

लिंक : https://youtu.be/2jz9SO9ytCk

- Sponsored Ads-

फिल्म का ट्रेलर इंटर 10 रंगीला और दंगल एप पर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में संजय पांडे एक रिक्शा चालक की भूमिका में नजर आए हैं, जिनकी बेटी संचिता बनर्जी भी अपने पिता के कामों में हाथ बंटाती है। भोजपुरी फिल्मों के महानायक कुणाल सिंह एक अमीर परिवार से आते हैं जो अपने बेटे की शादी गरीब संचिता के साथ करते हैं। संचिता के घर में आने के साथ ही घर में लक्ष्मी का विवाह होता है लेकिन उसके पति की शराब और जुए की लत से महालक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं और घर छोड़कर जाने लगती हैं। इसके बाद जो होता है। उसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी क्योंकि ट्रेलर के लास्ट सीन में संचिता नदी में छलांग लगा देती है। यह तो फिल्म का कथानक है। फिल्म कैसी है इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा जब यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म ‘आँगन की लक्ष्मी’  लेकर फिलहाल अभी यही कहा जा सकता है कि फिल्म अच्छी बनी है, जिसे संपूर्ण परिवार के साथ देखा जा सकता है। यह फिल्म महिलाओं की पसंद बनकर उभर सकती है।

वर्ल्ड वाइड फिल्म प्रोडक्शन और प्रदीप सिंह द्वारा निर्मित भोजपुरी फिल्म ‘आँगन की लक्ष्मी’ के निर्माता प्रदीप सिंह, अपूर्व मेड़तिया, मोनिका सिंह और प्रतीक सिंह हैं। जबकि इसके निर्देशक अनिल नैनन हैं। इस फिल्म में कुणाल सिंह, रिंकू घोष, संचिता बनर्जी, रानी चटर्जी, संजय पांडेय, आदित्य ओझा, मनोज टाइगर, ग्लोरी मोहंता, श्वेता वर्मा, प्रेम दुबे, करण पांडेय, चाहत मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म ‘आँगन की लक्ष्मी’ की खूबसूरत कहानी धर्मेन्द्र सिंह ने लिखी है। कर्णप्रिय संगीत छोटे बाबा ने दिया है। गीत प्यारे लाल यादव और राजेश मिश्रा का है। डीओपी प्रकाश अन्ना हैं। एक्शन दिलीप यादव का है। पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। कार्यकारी निर्माता कमल यादव और अनवर बिरयानी है। लाइन प्रोड्यूसर रिजवान खान है। संकलन समीर शेख ने किया है।

- Sponsored Ads-

Share This Article