*20 अगस्त 2023 के तत्काल पश्चात अतिक्रमण हटाने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाय।*
भागलपुर,बिहार न्यूज़ लाईव।शुक्रवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नगर निगम,नगर निकाय के कार्यो की समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निदेश दिये गये। विभिन्न अवसरों पर आयोजित बैठक में हथिया नाला से अतिक्रमण हटाने हेतु नियमानुसार कार्रवाई करने का निदेश दिया गया था। बैठक में उक्त वर्णित निदेश के अनुपालन की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभर कर समाने आया कि हथिया नाला अतिक्रमण से संबंधित स्थाई, अस्थाई संरचना संबंधित धारकों को अतिक्रमण हटाने हेतु नौटिस किया जा चुका है। निदेश दिया गया कि नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करते हुए 20 अगस्त 2023 के तत्काल पश्चात अतिक्रमण हटाने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाय। उप नगर आयुक्त, संबंधित अंचलाधिकारी जगदीशपुर को इस हेतु निदेशित किया गया है। अपर समाहर्त्ता, भागलपुर को इसके सतत् समीक्षा एवं निरंतर पर्यवेक्षण का निदेश दिया गया है। बैठक में उपस्थित परियोजना निदेशक बुडको को स्टॉर्म ड्रेनेज वाटर हेतु डी.पी.आर. तैयार करने का निदेश दिया गया है। समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभर कर सामने आया कि वैकल्पिक बायपास में कलभर्ट का कार्य पूर्ण हो गया है। जानकारी दी गई कि 15 अगस्त से वैकल्पिक बायपास प्रारंभ होना संभावित है। बैठक में स्मार्ट सीटी अन्तर्गत संचालित योजना की अद्यतन क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा की गई। निदेश दिया गया कि पूर्ण हो चुके भेंडिंग जोन को जरूरत मंद को आवंटित करने की दिशा में अविलम्ब यथोचित कार्रवाई की जाय। सैंडिस कम्पाउण्ड परिसर में क्रियान्वित सुविधाओं का संचालन निविदा शर्तों के अनुरूप हो एवं अन्य प्रावधानों का भी पालन किया जाय।समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गई कि कहलगांव में एस.टी.पी., शवदाह गृह निर्माण हेतु भूमि उपलब्धता संबंधी प्रतिवेदन प्राप्त हो गया है, तदनुसार अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु निदेशित किया गया है। बैठक में नगर आयुक्त, सहायक समाहर्त्ता,अपर समाहर्ता सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।