राजकीय मलमास मेला की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव /  बिहारशरीफ 27 जून। राजकीय मलमास मेला के आयोजन को लेकर आज जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आरआईसीसी राजगीर के सभागार में समीक्षात्मक बैठक किया।जहां पर्यटन विभाग, बिहार द्वारा स्टेट गेस्ट हाउस मैदान में लगभग 2 हजार श्रद्धालुओं के आवासन क्षमता के आधुनिक टेंट सिटी का निर्माण कराया जा रहा है। निविदा के माध्यम से एजेंसी का चयन कर लिया गया है। आज मंगलवार की बैठक में चयनित एजेंसी के प्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे, जिन्होंने अपनी कार्य योजना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।

 

इसके अतिरिक्त पर्यटन विभाग द्वारा ब्रह्मकुण्ड परिसर, मेला थाना परिसर एवं रेलवे स्टेशन के पास भी जर्मन हैंगर के माध्यम से आधुनिक यात्री शेड का निर्माण किया जाएगा।मेला में लगने वाले सर्कस,थियेटर, मौत का कुआं, सभी प्रकार के झूले आदि की सेफ्टी ऑडिट सुनिश्चित करने को कहा गया। इन सभी आयोजनों के लिए भवन, विद्युत एवं अग्निशमन से संबंधित सेफ्टी प्रमाण पत्र संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से लेना अनिवार्य होगा। इस संबंध में संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया गया। पीएचईडी द्वारा अस्थाई शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है। लगभग 100 अस्थाई शौचालय को श्रावणी मेला के अवसर पर भी क्रियाशील रखने का निदेश कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को दिया गया।

- Sponsored Ads-

 

शौचालयों की सफाई के पर्यवेक्षण हेतु स्वच्छताग्रही की सेवा ली जायेगी।मेला के अवसर पर कचरा प्रबंधन को लेकर राजगीर के होटल/रेस्टॉरेंट संचालकों, दुकानदारों आदि के साथ बैठक की गई है। सभी लोगों को कचरा प्रबंधन हेतु निर्धारित किये गए प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है।सभी चापाकलों के पास सोख्ता की साफ सफाई कराने को कहा गया। जहाँ सोख्ता नहीं है, सोख्ता का अविलंब.

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article