आखातीज पर भगवान बद्रीनारायण के कपाट खुलेंगे आज

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

(हरिप्रसाद शर्मा ) पुष्कर/ अजमेर:अक्षय तृतीया यानी आखा तीज बुधवार को भगवान बद्रीनारायण के दर्शन का विशेष धार्मिक महत्व है ।कहते है कि इसी दिन पहाड़ी पर स्थित बद्री नाथ धाम में स्थित प्राचीन बद्री विशाल मन्दिर के कपाट छह माह के लम्बे अंतकाल के बाद दर्शनार्थियों के लिए खुलते हैं ।

इस का कारण जब कपाट बन्द रहते है तब छह महीने देवता पूजा करते है और जब छह महीने कपाट खुलते है तब छह माह मानव पुजा करते हैं।

- Sponsored Ads-


पुष्कर में भी बद्रीनारायण भगवान के दो प्राचीन मन्दिर है एक मंदिर बड़ी बस्ती, दूसरा मन्दिर छोटी बस्ती में स्थित है। इन दोनों मंदिर में भव्य सजावट के महाआरती होगी भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाता है ।

- Sponsored Ads-

Share This Article