समस्तीपुर: बहेरी मुख्य पथ के खानपुर मोड़ के समीप चुनाव कार्यालय का उद्घाटन लोजपा (R)के प्रत्याशी शाम्भवी चौधरी ने फीता काट कर व नारियल फोड़ कर किया ।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 बिहार न्यूज़ लाईव समस्तीपुर डेस्क: खानपुर प्रखंड के अंतर्गत खानपुर मोड़ के समीप लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास का प्रधान चुनाव कार्यालय का उद्घघाटन लोजपा (R)प्रत्याशी शाम्भवी चौधरी ने फीता काट कर व नारियल फोड़ कर किया।मौके पर एनडीए गठबंधन के सभी प्रखंड अध्यक्ष,मंडल अध्यक्ष,पंचायत अध्यक्ष,के अलावे एनडीए गठबंधन के सभी कार्यकर्ता मौजूद थे। चुनाव कार्यालय का उद्घघाटन के मौके पर जुटे लोगो को लोजपा (R)के प्रत्यासी शाम्भवी चौधरी ने संबोधित करते हुए ने कहा कि यह आसन्न लोक सभा चुनाव 2024 में फिर से तीसरी बार यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को केंद्र में प्रधानमंत्री बनाने के लिये आप सभी लोग एक जुट होकर मुझे समस्तीपुर की बेटी समझ कर जिताये।

 

जब में जीत जाऊंगा तो सब से पहले संसद में आपका समस्तीपुर की बेटी शाम्भवी ने समस्तीपुर का विकाश के लिये मुख्य मुद्दा बेरोजगारी,मजदूर पलायन,गरीबी,मुफ्त शिक्षा,चिकित्सा,आवास,सड़क,बिजली,सहित अन्य मुद्दाओ को केंद्र सरकार के समक्ष मेरा मुख्य मुद्दा होगा।और केंद्र में जब एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी तो लाखो लोगों को नॉकरिया एवं रोजगार दिलाने के लिये खड़ा उतरूँगा।मौके पर पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह,जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामनारायण सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय कुमार कुशवाहा,लोजपा (R)के प्रखंड अध्यक्ष पिंटू सिंह,भाजपा महामंत्री बम भोला सिंह,भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सुरेश शर्मा,जदयू नेता श्रीकांत सिंह,भाजपा नेता निरंजन राय, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अजय सहनी, भाजपा के पर्व मंडल अध्यक्ष अशोक झा,जदयू नेता राम शंकर राय, जदयू नेता सूरज राय, जदयू नेता शम्भू चौधरी,भोला झा,सहित सैकड़ो कार्यकर्ता एंव सैकड़ो प्रखंड क्षेत्र लोग उपस्थित थे।

- Sponsored Ads-

 

The election office near Khanpur turn of Samastipur Baheri main road was inaugurated by LJP (R) candidate Shambhavi Chaudhary by cutting the ribbon and breaking the coconut.

- Sponsored Ads-

Share This Article