दुश्मन को पीछे हटने का मौका तक नहीं मिलेगा-सैयद नसीरुद्दीन

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

**पाकिस्तान को दिया कड़ा संदेश*खून का बदला जरूर लिया जाएगा*नेता ज़मीनी हकीकत से अनजान

(हरिप्रसाद शर्मा ) अजमेर:पाकिस्तान की ओर से हाल ही में दी जा रही बयानबाजी और भारत के खिलाफ उकसावे भरे वक्तव्यों पर अजमेर शरीफ दरगाह प्रमुख के उत्तराधिकारी सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने सख्त प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पाकिस्तान के नेताओं की बौखलाहट इस बात का सबूत है कि भारत सरकार के सख्त फैसलों और सैन्य तैयारियों ने उन्हें बेचैन कर दिया है। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान को उसके नापाक कृत्यों का माकूल जवाब दिया जाए।सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने दो टूक कहा, हिंदुस्तान अब घर में घुसकर मारेगा और जो निर्दोष नागरिक हमारे देश में मारे गए हैं, उनके खून का बदला जरूर लिया जाएगा। पाकिस्तान की सरकार और सेना इस समय पूरी तरह घबराई हुई है, इसलिए वे बिना सोचे-समझे जज्बाती और गैर-जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान को इस बार ईद और दिवाली दोनों एक साथ मनानी पड़ेगी, क्योंकि भारतीय सेना जब कार्रवाई करेगी, तो दिवाली के पटाखों की आवाज पाकिस्तान तक सुनाई देगी। उनका इशारा स्पष्ट था कि भारत की सैन्य ताकत का जवाब पूरी दुनिया जानती है और यह कोई नई बात नहीं कि हमारी सेना दुश्मन को सबक सिखाने में सक्षम है।बिलावल भुट्टो जैसे पाकिस्तानी नेताओं पर निशाना साधते हुए सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा कि वहां के नेता ज़मीनी हकीकत से अनजान हैं। उन्हें नहीं पता कि भारतीय सेना जब एक्शन में आती है तो दुश्मन को पीछे हटने का मौका तक नहीं मिलता। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान ने नहरों का ज़िक्र किया है, तो अब उन नहरों में पानी नहीं बल्कि उन आतंकियों का खून बहेगा, जिन्होंने भारत के खिलाफ साजिशें रची हैं। सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती का यह बयान भारत की सुरक्षा नीति और जवाबी कार्रवाई के समर्थन में एक सशक्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें भारत की एकता, अखंडता और सैन्य सामर्थ्य पर पूर्ण विश्वास झलकता है।

- Sponsored Ads-

- Sponsored Ads-

Share This Article
Leave a Comment